दोस्तों यहाँ आपके लिए 70 से भी धिक् motivational shayari मौजूद हैं। यहाँ आपको मोटिवेशनल शायरी 2 Line शायरी, motivational shayari in hindi, motivational shayari on life हिंदी में मिलेंगे जिनको आप कहीं इस्तेमाल कर सकते है। यह ख़ास आपके और आपके दोस्तों के लिए बनाये गए हैं। वैसे तो यह शायरियां कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन आप चाहें तो इन्हें अपनी सोशल प्रोफाइल के स्टेटस पर लगा सकते हैं।
motivational shayari in hindi
“दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से,
किसी भी ⌚वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसले हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।
“ख्वाबों का सफर है,मन्ज़िल की तलाश है,
हौसला बुलंद है,और राहों में रौशनी की आशा है।।
“पैरो को खोल जमाना उड़न देखता है
पैरो को खोल जमाना उड़न देखता है ,
जमी पे बैठ कर क्या आसमन देखता है।
“बेहतर से बेहतर कि तलाश करिये ,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करिये,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करिये।
“ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो🌵 के बीच,
रह कर भी एक 🌸फूल मुस्कुराता है |
“इंसान सफल तब होता है,जब वह दुनिया को नहीं ब
ल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है..!!🎯
“मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल भी जाए अगर सारी कायनात भी आपको,
तो इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना।
“मां बाप की कमाई को जाया ना कर
आप सिर्फ 📚 पढ़ाई करे।
“एक अकेला गुलाब🌹 पूरे बगीचे से सुन्दर हो सकता है वो 🌹गुलाब
आप भी हो सकते हैं इसलिए खुद को बेकार मत समझो।
“बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
“बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
“जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
“तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
“राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,🌞सूर्य बनकर वही निकलता है।
“रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है।
“ना अभी हिम्मत टूटी है और ना मैं अभी हरी हूँ,
जज्बा है अभी कुछ करने का
इसीलिए अभी भी सफर पर जारी है!
“किसी ने क्या खूब कहा है,अक्सर आपके जीवन का बेहतरीन लम्हा,
आपके उम्मीद छोड़ देने के,चंद लम्हों के बाद ही,आने वाला होता है।
“ये दुनिया का उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है।
motivational shayari
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं..!!
जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!
अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!
हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं
ध्यान रख बस रब का
रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं..!!
सूरत की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है..!!
सादा जीवन उच्च विचार यही है
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र..!!
जब किसी चीज को करने की चाह
आपके अंतरात्मा से निकलती है
तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती..!!
मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे..!!
कहानी अगर तुम्हारी है तो लेखक भी खुद ही बनो
यूं ही अपने किरदार के साथ खिलवाड़ करने का
अधिकार किसी को मत दो..!!
पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है..!!
जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम..!!
जो कर्म किए हैं वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के
सगे नहीं होते..!!
अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा..!!
Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है..!!
अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक
भी फीकी पड़ जाए..!!
खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!
अगर पराजित होने के डर से
खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा
और ना जीतने को..!!
इन्हे भी पढ़ें :
Best 100+ Attitude Shayari in Hindi
Best good night shayari in hindi
Latest Love Shayari in English for Boyfriend & Girlfriend
Untold Feelings – Unheard Shayari for Boys & Girls
motivational shayari 2 line
सपनों को पूरा करने का समय आ गया है !!
आपका सफलता का सफर अब शुरू हो रहा है !!
ऐड़ियां उठाने से कद बढ़ा नहीं करते !!
सर झुकाने से दिल भरा नहीं करते !!
फायदा कमाने के लिए !!
न्योते की ज़रुरत नहीं होती !!
किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छुपा हुआ है !!
कि कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता !!
सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है !!
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते !!
जिंदगी की थकान में गुम हो !!
गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है !!
जब सोच में मोच आती है !!
तब हर रिश्ते में खरोंच आती !!
परेशानियां हमें भी तो है साहब !!
पर मुस्कुराने में क्या जाता है !!
दुनिया की हर परेशानीआपकी हिम्मत !!
के आगे धुटने टेक देती है !!
अपने समस्याओं की पहचान खुद करें !!
दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे !!
अपनी जिन्दगी में वही इंसान कामयाब है !!
जिसे टूटे को बनाना और क्लें को मनाना आता है !!
ख्वाहिशों के बोझ में न क्या कर रही है !!
इतना तो जीना भी नहीं मुझे जितना तू मार !!
अपनी गलती माने बिना !!
आप बेहतर नहीं बन सकते !!
मंज़िल की पुकार का इंतज़ार मत करो !!
बस रास्तों की तलाश में चलते रहो !!
अपनी जिन्दगी से मैं बहुत खुश हूँ !!
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !!
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता !!
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता !!
motivational shayari on life
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन !!
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर !!
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच !!
डूबने से पहले गहराई का अंदाज़ा लगा !!
साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले !!
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता !!
लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर !!
कोई भी काम हो बे-कार थोड़ी होता है !!
शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम !!
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें !!
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो !!
उनकी मंज़िल कामयाबी है !!
हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं !!
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था !!
जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं !!
अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है !!
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल !!
हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया !!
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही !!
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं !!
Thank you for visiting our website. I hope you enjoyed it and also share it with your friends and family member.
0 thoughts on “70+ Most Powerful Motivational Shayari in Hindi”