100+ Best Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी

Like this Shayari? Rate this post

दोस्त आज के इस लेख में मेने  Funny Shayari आप लोगो के साथ साँझा की है।हम दावे के साथ कह सकते हैं आप Funny Shayari पढ़ने के बाद बहुत ज्यादा हंसने वाले हैं,। ऐसा तो आजकल बहुत से लोग मस्ती मजाक करते है । तो उन्हें ये Funny Shayari भेज कर एक दूसरे को हँसा सकते है

Latest Funny shayari in Hindi

funny shayari

मैं पर्दा उठा रहा हु आज इस राज से,
वो सेट होने जा रहे है एक सट्टे बाज से…!

funny shayari

जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।

love funny shayari

दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या?

Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही।

वो Hii भी बोलेगी,
वो Bye भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो Bhai भी बोलेगी।

funny shayari

इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,
इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।

funny shayari

उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।

ना हम किसी के Baby
ना हम किसी की Jaan प्रिये
हम तो हैं बस अपनी मम्मी की
नालायक संतान प्रिये।

funny shayari

मेरी जान बात सुनो
नाराज़ हो क्या,
तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो
मेरी जान हो क्या?

इश्क़ करो वफ़ा करो,
फिर भी वो भाव खाए,
तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।।

इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।

वो नशा, नशा ही क्या
जो आँखें बंद ना कर दे,
वो मोहब्बत मोहब्बत ही क्या
जो जिंदगी झंड ना कर दे।

माफ करो मेरे ईश्वर,
ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे,
वो एक निर्धन नारी हैं..

Click Here ⇧⇧

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख -दर- तारीख मुलाकात तो होगी !

वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से
कम नहीं हुआ करती थी
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद दिला देती है..
सर आपने टेस्ट का बोला था

मोबाइल लेने के बाद और
शादी करने के बाद।
एक ही अफसोस होता है की
थोड़ा सब्र कर लेते। तो
अच्छा माल मिल जाता।

अर्ज किया है…. आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी,
जिससे रात भर चैटिंग की
वो, गर्लफ्रेंड की मम्मी थी !!

रोज रात को भीष्म पितामह की तरह सुबह
जल्दी उठने की प्रतिज्ञा लेकर सोता हूँ
पर पता नही सुबह कुम्भकरण की आत्मा
शरीर में प्रवेश कर जाती हैं ।

अर्ज़ किया है कि बहार आने
से पहले खिज़ां आ गई
और फूल खिलने से पहले
बकरी खा गई।

बरसात की रात भीगी लड़की, भीगा बदन,
भीगी जुल्फें, भीगे होंठ,
नजरे मिली ! मैंने सोचा, कल उसे
100 परसेंट जुकाम होगा

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतजार किया,
और उस इंतजार में न
जाने कितनों से प्यार किया

Funny Shayari about Friends

love funny shayari

इश्क करते हैं सभी बड़े शोर के साथ,

हमने भी किया बड़े जोर के साथ।

मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,

क्योंकि देखा कल उसे किसी और के साथ।।

तेरा प्यार पाने के लिए,

मैंने कितना इंतज़ार किया।

और उस इंतज़ार में न जाने,

कितनों से भी प्यार किया।।

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,

हर-तारीख मुलाकात तो होगी।।

चली जाती हैं शान से ब्यूटी पार्लर में यूं,

उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना।

अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,

मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना।।

हवा का झोंका आया, तो तेरी खुश्बू साथ लाया।

मैं समझ गया कि तू, आज फिर नहीं नहाया।।

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,

दोस्ती के नाम पर हौवा निकला।

जो रोकते थे हमें शराब पीने से,

आज उन्हीं की जेब से पौवा निकला।।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,

दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये।

ताजमहल न बनाईए बहुत महंगा पड़ेगा,

बट हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।।

funny shayari

अगर हसींन आप हो तो बुरे हम भी नहीं,

महलों के तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं।

प्यार करके कहते हो शादी शुदा हैं हम,

तो कान खोल के सुन लो कुआँरे तो हम भी नहीं।।

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,

तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे भी बहुत थे।

ये तो अच्छा हुआ कि तू चली गयी,

क्योंकि तेरे खर्चे भी बहुत थे।।

प्यार मुहब्बत की भी अजीब सी कहानी है,

एक टूटी हुई कश्ती, ठहरा हुआ पानी है।

एक फूल जो किताबों में कब का सूख चुका है,

वो याद नहीं आता किसकी निशानी है?

जवानी के दिन चमकीले हो गए,

हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए।

हम इज़हार करने में रह गए,

उधर उनके हाथ भी पीले हो गए।।

धोखा मिला जब प्यार में हमें,

ज़िन्दगी में उदासी छा गई।

सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,

पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।।

हम उसके इश्क में, इस कदर से चोट खाए हुए हैं।

कल उसके बाप ने मारा, आज भाई आये हुए हैं।।

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे।

सोच समझ कर करोगे तो कौन-सा तीर मार लोगे।।

Read More-

Latest 50+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफ़ा  शायरी

60+ Best Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी

untoldshayari.com पर आने के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे Shayari ki collection से खुशी का क्षण मिला होगा। मुझे आशा है कि आपको हमारा शायरी संग्रह पसंद आया होगा | हमारे साथ जुड़े रहें क्योंकि हम नवाचार, निर्माण और साझा करना जारी रखते हैं। साथ मिलकर, आइए एक उज्जवल यात्रा की ओर बढ़ें कल। यदि आपके पास भी कोई हिंदी Funny Shayari है तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!